ताबड़तोड़ कार्यवाहियो से सिर्फ वो लोग परेशान होंगे जो मिलावट कर रहे है ईमानदार और शुद्ध बेचने वालों को कही जाने की जरूरत नही है
मुख्यमत्री ने खुद दिए है अभियान चलाने के आदेश, सैंपल भरने से किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए, अगर आपका माल सीज भी हो चुका है तो भी छूट जाता है, शुद्ध बेचे और लोगो को स्वस्थ रखे
जयपुर। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान वास्तव में रंग लाने लगा है और घटिया और मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वाले घबरा गए है लगातार सैंपल फैल हो रहें है या सब स्टैंडर्ड आ रहे है। लेकिन जो शुद्ध बेच रहे है उनके सैंपल शुद्धता पर खरे भी उतर रहे है। लेकिन मिलावट करने वाले और उनकी पैरवी करने वालो की दुकानदारी खतरे में पड़ चुकी है और वो खाद्य सुरक्षा अधिकारियों पर उलटे सीधे आरोप भीं लगा सकते है लेकिन ये तो एक्शन का रिएक्शन है अधिकारी अपना काम करता है और जो सही है और शुद्ध बेच रहा है उसको कोई नही फंसा सकता है किसी को डरने की जरूरत नही है। डरेगा वो जो अशुद्ध बेचकर लोगो की जान से खिलवाड़ करता है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद संभाल रखी है कमान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिले इसके लिए विजन बनाया है और उन्होंने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए है कि कोई भी मिलावट करने वाला बचना नही चाहिए चाहे वो कितना भी बड़ा आदमी हो, कितना भी पावरफुल हो, चाहे किसी भी नेता से संबंध रखता हो या किसी अधिकारी का फोन आ जाए, कोई व्यापारी संघ विरोध करे लेकिन खाद्य सुरक्षा दल को किसी से डरने की जरूरत नही है। फिर भी कोई अधिकारी को कोई मिलावट माफिया परेशान करता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी और अधिकारी चाहे तो मुकदमा दर्ज करवा सकता है और किसी भी दबाव में नही आना है जो मिलावट कर रहा है उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए इसी के चलते खाद्य सुरक्षा दल जगह जगह छापेमारी करके मिलावट के खिलाफ अभियान चला रहा है जिस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सीधी नजर है अब ऐसे में कोई भी अधिकारी किसी के साथ गलत नही कर सकता है और अधिकारी सिर्फ अपना काम करते है और जो काम करते है उन पर आरोप वही लोग लगाते है जो मिलावटी खाद्य पदार्थ बेच रहे है।
खाद्य सुरक्षा दल का काम मिलावट रोकना
खाद्य सुरक्षा दल के आयुक्त इकबाल खान, अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा और स्थानीय अधिकारी लगातार मिलावट करने वालो पर कार्यवाही कर रहे है और इन ताबड़तोड़ कार्यवाहियो की बदौलत लोगो की जान से खिलवाड़ करने वाले व्यापारी सदमे में आ चुके है और हो सकता है वो अधिकारियों के बारे में उल्टी सीधी शिकायत करे, मीडिया बाजी करे, लेकिन अधिकारी सिर्फ अपना काम करते है।
दैनिक महका संसार है मिलावट के खिलाफ , मिलावट करने वाले व्यापारियों के खिलाफ, उनकी पैरवी करने वालो के खिलाफ है क्योंकि मुख्यमत्री भजनलाल शर्मा ने जनता को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने का संकल्प लिया है इस अभियान में हमारा समाचार पत्र पूरे तरीके मुख्यमंत्री और सरकार के साथ है किसी भी व्यापारी या अधिकारी को इस अभियान को लेकर कोई भी परेशानी हो तो आप हमे बताए हम आपके साथ है।
इम्तियाज अहमद
संपादक, दैनिक महका संसार
9799921111