जोधपुर। राजस्थान की प्रचण्ड गर्मी को देखते हुए सुर्गनगरी की रिकार्ड तोड़ गर्मी के मध्य नजर प्लाईवुड एंड ग्लास डीलर्स सस्थान ने सेवार्य का अनेक कार्यक्रम करने का मिशन तय किया है। जिसके तहत वर्तमान में मुक पशु और पक्षियों के लिए पानी की कुण्डी ओर परिंडे सेवा निस्वार्थ सेवा का बीड़ा उठाया है।
सस्थान ने जोधपुर शहर के चार अलग अलग एरिया में सभी सेवाए अपने सदस्यो के माध्यम से निशुल देने का कार्यक्रम रखा है । ये सेवाए निम्म स्थानो पर उपलब्ध रहेगी जिसमे महामंदिर, पाल रोड, सांगरिया व गोल बिल्डिंग पर उपलब्ध यह सेवाए निशुल्क मिल रही है। संस्थान के अध्यक्ष हरी भण्डारी ने हमारे संवाददाता को बताया कि सेवा सस्थान ने इस वर्ष अनेक सेवा के कार्यक्रम करने का मिशन बनाया है जिसमे योग शिविर, वृक्षारोपण, वृद्धाश्रम, गोशाला जेसे अनेक कार्यकम कराने का निर्णय लिया है। प्रेस वार्ता में संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेश सुराणा, उपाध्यक्ष नंद किशोर परिहार, सचिव सुधर्म बक्षी, कोषाध्यक्ष प्रकाश राठी, सहसचिव माधु चौधरी के साथ कार्यकारिणी के ओमप्रकाश धामु, राजेश सोनी, हेमंत जांगिड़, विपुल बाफना उपस्थित रहे। इस मौके पर एस.आर. जी. प्लाइवुड कम्पनी के मैनेजर गिरधारी वैष्णव ने भी इस नेक कार्य के लिए पूरी कार्यकारिणी को धन्यवाद ज्ञापति किया।