ट्रांसपोर्ट कंपनी से 120 लीटर पूर्णा ब्रांड गाय का घी किया सीज, 1323 किलो मिर्च भी की सीज

खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानू प्रताप सिंह, श्रवण कुमार, सुरेंद्र कुमार तथा राकेश गोदारा की टीम ने की कार्यवाही 

बीकानेर। राज्य सरकार द्वारा आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार“ अभियान के तहत चिकित्सा एवम स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर बीकानेर नम्रता वृष्णि के नेतृत्व में बुधवार को बीकानेर जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा बीछवाल तथा लूनकरणसर में निरीक्षण एवम नमुनीकरण की कारवाई की गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बीछवाल स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में एमएमटीसी ट्रांसपोर्ट कंपनी तथा वीआरएल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड पर कारवाई की गई। एमएमटीसी ट्रांसपोर्ट कंपनी पर पूर्णा ब्रांड गाय का घी 10 कार्टन में 120 लीटर रखा था जो कि कोलायत जाना था। मौके पर पूर्णा ब्रांड घी के प्रतिनिधि द्वारा आने में असमर्थता जाहिर करने पर घी को सीज किया गया। इसी प्रकार वीआरएल लॉजिस्टिक्स पर 56 प्लास्टिक कट्टो में 1323 किलो लाल मिर्च पाउडर रखा था जो की कोल्कता से वापस आया था। लाल मिर्च पाउडर फड़ बाज़ार में मैसर्स मांगी लाल पवन कुमार जाना था। फर्म के मालिक से दूरभाष पर वार्ता करने पर उन्होंने जयपुर से बाहर होने के कारण आने में असमर्थ होना बताया। इस पर 1323 किलो मिर्च पाउडर को सीज किया गया। बीछवाल स्थित मैसर्स आर के इंडस्ट्रीज पर हल्दी पाउडर, मिर्ची पाउडर तथा धनिया पाउडर के कुल 4 नमूने लिए गए।

इसी प्रकार लूणकरणसर में मैसर्स सारस्वत मिस्ठान भंडार एंड जनरल स्टोर, मनोहर मिस्ठान भंडार पर नमुनीकरण कर 11 नमूने लिए गए।

इस प्रकार कुल 15 नमूने लिए गए। लिए गए नमूनों को जांच हेतु जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानू प्रताप सिंह, श्रवण कुमार वर्मा, सुरेंद्र कुमार तथा राकेश गोदारा शामिल रहे।

error: Content is protected !!