श्रीकरणपुर से भाजपा की हार, कांग्रेस के कन्नूर ने भाजपा के टीटी को हराया

गहलोत ने कहा ये भाजपा के घमंड की हार है, मंत्री बनाकर भी  अपने प्रत्याशी को नही जितवा पाई

जयपुर। श्री करनपुर में चुनाव होने बाकी थे इसलिए विधानसभा चुनाव में 199 सीटों पर ही चुनाव हुए थे और 5 जनवरी को श्रीकरणपुर में चुनाव हुए थे जिसमें कांग्रेस ने रूपेंद्र सिंह कन्नूर को अपना प्रत्याशी बनाया था और भाजपा ने सुरेंद्र पाल टीटी को अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन भाजपा ने सुंदर पाल की टीटी को पहले से ही उन्हें मंत्री भी बना दिया था लेकिन सुरेंद्र पाल टीटी की हार भाजपा के मुंह पर करारा तमाचा है भाजपा ने सुरेंद्र पाल को मंत्रिमंडल में जगह भी दी थी फिर भी जनता ने उन्हें सबक सिखा दिया है पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक्स ट्वीट कर बताया कि यह भाजपा के अहंकार की हार है और भाजपा ने सुरेंद्र पाल टीटी को पहले ही मंत्री बना कर आचार संहिता और नैतिकता की धज्जियां उड़ाई है और इसका जवाब जनता ने वोट से दिया है कांग्रेस के रूपेंद्र सिंह कन्नूर लगभग 12000 वोटो से जीते हैं।

इस जीत से कांग्रेस को लोकसभा चुनावों के लिए संजीवनी मिली है।

error: Content is protected !!