जोधपुर। बम्बोर में सोमवार को स्वर्गीय सुनील चौहान की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों ने बढ़ चढ़कर ब्लड डोनेट किया। जिसमें 31 युनिट ब्लड एकत्रित हुआ।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ पूर्व विधायक लूणी मलखान सिंह बिश्नोई धर्म पत्नी शारदा व बम्बोर सरपंच प्रतिनिधि राजसा डऊकिया ,रावतराम इंदलिया सहित अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर पूर्व विधायक मलखान सिंह बिशनोई ने कहा कि रक्तदान करना रक्तदान कराना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। सरपंच प्रतिनिधि राजसा डऊकिया ने कहा कि ऐसे रक्तदान शिविरों का समय-समय पर आयोजन होते रहना चाहिए जिससे रक्त की कमी ना हो। शिविर मे जोलियाली सरपंच पांचाराम बिशनोई ,बंशीलाल भाम्बु,मोहन प्रजापत,अखाराम ,मांगीलाल इंदलिया , भीयाराम सबरवाल, चिमा राम ,गोपाल,राजु इंदलिया,रवि ,अनिल ,जगदिश पूनम, वासु, दौलाराम ,सहित अनेक लोग मौजूद थे।