जोधपुर। संस्थान की मीटिंग मास्टर रजा मोहम्मद की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में संस्थान के अध्यक्ष द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें रहीमुद्दीन शेख को कार्यकारी अध्यक्ष, रजा मोहम्मद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मकसूद को उपाध्यक्ष, मोहम्मद जावेद और रिजवान अहमद नजमी को सचिव, इफ्तिखार अहमद नजमी को सह सचिव तथा राज मौहम्मद को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। मीटिंग में आगामी माह में संस्थान द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन करवाने का फैसला किया गया जो 15 अप्रैल 2024 से 23 अप्रैल 2024 तक रेलवे ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा। मीटिंग में संस्थान के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यगण उपस्थित थे। मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष रजा मोहम्मद ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यगण को एक साथ काम करने पर धन्यवाद देकर मीटिंग की समाप्ति की।