वास्तु घी को केवल बदनाम किया जा रहा है जबकि खाद्य विभाग द्वारा लिए सैंपल में है पास

जोधपुर। । शुद्ध के लिए युद्ध जैसी खबरों को चलाकर जनता और प्रशासन में स्वच्छ एवं शुद्ध खानपान के लिए प्रेरित करते रहे है, गुजरात वास्तु घी के कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर से बात हुई तो उन्होंने बताया मेरा 100 प्रतिशत शुद्ध है वास्तु घी मेरे शुद्ध वास्तु घी की गुजरात, महाराष्ट्र, एमपी, यूपी और राजस्थान में रिकॉर्ड तोड़ मांग तथा राजस्थान के शुद्ध के लिए युद्ध महा अभियान में भरा गया सैंपल पास हुआ है

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंशा प्रत्येक नागरिक पहुंचे शुद्ध खाद्य सामग्री, उसी को लेकर प्रदेश भर में एक महीने के महाअभियान में प्रदेश भर में बिकवाली के लिए आए हुए कई घी ब्रांड फेल हो चुके हैं, लेकिन प्रदेश में शुद्ध देशी वास्तु घी का सैंपल भी भरा गया था सरकार की जांच प्रयोगशाला में 100 प्रतिशत शुद्ध बताया गया है, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है पूर्व में भी कई बार वास्तु घी के सैंपल भरे गए हैं सैंपल की रिपोर्ट भी अलग-अलग आई है लेकिन आज तक कोई ऐसी रिपोर्ट नहीं आई है जिसमें की खाने योग्य नहीं बताया, बड़ी-बड़ी कंपनियां के घी फैटी एसिड जांच में फेल हुए, और सरकार के नियमानुसार अर्थदंड भी लगा है,लेकिन वास्तु घी आज तक कभी फेल नहीं हुआ अपनी मजबूत क्वालिटी से यूपी एमपी महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान मैं वास्तु घी की की डिमांड बढ़ी है, वास्तु घी अपने आप में बड़ा ग्रुप है, सरकार द्वारा बनाए गए नियमों से वास्तु घी पूर्ण रूप से शुद्ध है

डिस्ट्रीब्यूटर और दुकानदार ध्यान दें

सोशल मीडिया पर घी असली या नकली नहीं हो जाता घी नापने के लिए के सरकारी मापदंड है, खबरों को प्रसारित करने के लिए समाचार पत्र है न्यूज़ चैनल है जो केवल सत्य खबरें ही प्रकाशित करती है या चलाती है वही प्रयोगशाला में मापदंड सत्य है और उन सभी मापदंडों पर वास्तु घी हमेशा से शुद्ध देसी ही बताया गया है

2022 महा अभियान में भरे गए सैंपल की रिपोर्ट चलचित्र में साथ में है जो अभी की है, उसमें वास्तु घी 100 प्रतिशत शुद्ध है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *